Ranchi : राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक कमलेश सिंह ने हेमंत सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. उन्होंने दिसंबर 2019 में राज्य सरकार को अपना समर्थन दिया था. (अजीत गुट) विधायक कमलेश सिंह ने बुधवार को इसकी विधिवत घोषणा कर दी. बता दें कि कमलेश सिंह ने हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग राज्य सरकार से की थी. इसके लिए राज्य सरकार को उन्होंने 31 अक्तूबर तक की डेडलाइन दी थी.
ऐलान नहीं होने की स्थिति में उन्होंने एक नवंबर से समर्थन वापसी की घोषणा कर दी है. वर्ष 2019 में राज्य में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार बनी थी. तब एनसीपी विधायक कमलेश सिंह ने सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया था. सदन में विश्वास मत के मौकों पर उन्होंने सरकार का समर्थन किया था. हालांकि, उनके समर्थन वापसी से सरकार पर कोई असर नही पड़ेगा, सरकार के पास पर्याप्त संख्या बल है.