कल मानगो थाना अंतर्गत रोड नम्बर 15 में हुए गोलीकांड में शहीद हुए मनोहरपुर निवासी शहीद रामदेव महतो को 25 करोड़ मुआवजा और आश्रित को नौकरी दे झारखण्ड सरकार, यह कहना है आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्य्क्ष काशिफ़ रज़ा ने, उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल हो रही है, जमशेदपुर एक शांत शहर रहा है, यहाँ के लोग शांत सौभाव के हैं, इस शहर ने हिंसा को कभी भी प्रोत्साहन नहीं किया है, पिछले कुछ सालों में जमशेदपुर में अपराध बढ़ा है, दिन दहाड़े मर्डर की घटनाएं आम होती जा रही है, अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ हैं, यह राज्य सरकार की विफलता को दर्शाता है।
राज्य सरकार जिस मुस्तहदी से ट्रैफिक के नियम और नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाने में तत्परता दिखा रही है, और दिन रात जनता परेशान हो रही है, उसी तरह की तत्परता अगर अपराध रोकने में दिखाई जाए तो अपराध क्यों नहीं रुकेगा,
उन्होंने कहा कि हमारी संवेदना शहीद रामवेद महतो के साथ है और उनकी वीरता को आज़ाद समाज पार्टी सलाम करती है, शहीदी को अगर झारखंड सरकार ने 25 करोड़ मुआवज़ा और आश्रित को सरकारी नौकरी नही दी तो इसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
काशिफ़ रजा ने जमशेदपुर की जनता से आह्वान किया कि आज शाम साकची गोलचक्कर में वीर शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए सारे लोग पहुँचे और रामदेव महतो जी की वीरता को सलाम करें।