जमशेदपुर 10 May 2024,जमशेदपुर के सोनारी वेस्ट दी रोड में झारखंड क्षत्रिय संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह की अगुवाई में भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
यहां मंच से विद्युत दा ने अपने दस साल की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में धालभूमगढ़ में उच्च स्तरीय एयरपोर्ट बनेगा. उनके प्रयास से सारी बाधाएं दूर कर ली गई हैं।
उन्होंने क्षत्रिय समाज ख़ासकर वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि देश में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जाने वाला है,क्षत्रिय समाज ने उम्मीदवार विद्युत वरण महतो को चुनाव में समर्थन देने की घोषणा की।
जिससे विद्युत दा गदगद हो गए. उन्होंने कहा कि जब भी वे आप लोगों के बीच आएंगे आपके भाई, मित्र बनकर आएंगे।
समाज को उनकी कहीं भी किसी प्रकार की जरूरत होगी वह मौजूद रहेंगे, इससे पूर्व विद्युत दा को सम्मानित किया गया. समाज की महिला विंग ने भी उन्हें सम्मानित किया।
मोनिका एजुकेशन कार्यालय का भव्य तरीके से उद्घाटन https://yash24khabar.com/the-inauguration-ceremony-of-monica-education-office-was-completed-in-a-grand-manner-21524/समारोह हुआ संपन्न।