*झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रधानमंत्री के दौरे पर की बेरोजगारी, गरीबी और अशिक्षा के समाधान की अपील* झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर नगर कमिटी द्वारा सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से 15 नवम्बर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखण्ड दौरे को लेकर बात की गई. पार्टी के नगर अध्यक्ष मोहन कर्मकार ने कहा, कि धरती आबा बिरसा मुंडा की जयन्ती पर उनके पैतृक गांव खूंटी के उलीहातू से प्रधानमंत्री “विकसित भारत संकल्प यात्रा” की शुरुआत करने वाले हैं. इसमें झारखण्ड मुक्ति मोर्चा राज्य में सरकार में होने के नाते उनकी आगवानी करेगी. कर्मकार ने कहा, कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा हमेशा से जनजातीय अधिकारों और विकास के लिए लड़ता रहा है. उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने दौरे में झारखण्ड के जनजातीय समुदायों की समस्याओं को ध्यान में रखना चाहिए और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.
उन्होंने कहा, कि झारखण्ड में बेरोज़गारी, गरीबी और अशिक्षा जैसी समस्याएं प्रमुख हैं. उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री इन समस्याओं के समाधान के लिए ठोस योजनाएं बनानी चाहिए. मोहनकर्मकार ने कहा, कि झारखण्ड में विकास की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री इन संभावनाओं को भुनाने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करें.
उन्होंने कहा, कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा हमेशा से विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है. उन्होंने कहा, कि पार्टी राज्य के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करेगी.इस कार्यक्रम में बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, वीर सिंह सुरीन, श्यामल कर्मकार, पीके राय, प्रीतम हेंब्रम, मानसिंह बेसरा, अजय रजक, गुरमीत गिल, जुगल मुखी, शमशाद अंसारी, अब्दुल बारी एवं ढेर सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे।