रिपोर्टर, जमशेदपुर.
झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 जमशेदपुर के 10 परीक्षा केंद्रों में रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा स्वच्छ वातावरण, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी सह सेन्टर ऑब्जर्वर के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी. इसके अलावा गश्ती दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तथा सभी परीक्षा केंद्र के लिए उड़न दस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी.
तीन शिफ्ट में हुई परीक्षा
परीक्षा में लगभग 8500 परीक्षार्थी शामिल हुए. पहली पाली में सुबह 8:15 के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल के अंदर आने की अनुमति नहीं थी. परीक्षा तीन पालियों में हुई. सभी केंद्रों पर सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक प्रथम शिफ्ट मैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा, सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 तक द्वितीय शिफ्ट में ट्राइबल व रीजनल लैंग्वेज तथा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक तृतीय शिफ्ट में तकनीकी ज्ञान की परीक्षा हुई.
इन स्कूलों में बनाए गए थे परीक्षा केंद्र
जिले में आरकेएल लेडी इंदिरा सिंह हाई स्कूल, इंदिरानगर, गुलमोहर हाई स्कूल टेल्को, वैली व्यू स्कूल, अशोकनगर, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को, शिक्षा निकेतन टेल्को, बारीडीह हाई स्कूल, बारीडीह, जमशेदपुर पब्लिक स्कूल, बारीडीह, केरला पब्लिक स्कूल, मानगो, दयानन्द पब्लिक स्कूल, साक्ची, राजेन्द्र विद्यालय, साक्ची में परीक्षा केन्द्र बनाया गया था. परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, डिजिटल डायरी, कैलकुलेटर, पेपर, गेजेट्स तथा लॉग बुक, पुस्तक, नोटबुक, इत्यादि परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं थी.