रिपोर्टर, जमशेदपुर.
श्री अरोविन्दो सोसाईटी का झारखंड राज्य सम्मेलन जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में रविवार को आयोजित किया गया. उक्त सम्मेलन में शहर के श्रद्धालु भक्त के साथ राज्य के अन्य केन्द्र एवं शाखा से सदस्य गण उपस्थित थे. पंडीचेरी से आए हुए मुख्य अतिथि संस्था के अन्तराष्ट्रीय सचिव गोपाल भट्टाचार्य एवं अन्य अतिथिगण ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जमशेदपुर केन्द्र के सचिव सुबीर दास ने गोपाल भट्टाचार्य, राज्य समिति के वाईस चेयरमैन डॉ एसएम त्रिवेदी, राज्य समिति के सचिव तथा जमशेदपुर केन्द्र के वाईस चेयर पर्सन चताली सतपति, केन्द्र के चेयरमैन सुदीप्तो मुखर्जी एवं पूर्व वाईस चेयर पर्सन पुर्वी घोष को शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. उक्त सम्मेलन में स्वागत भाषण चैताली सतपति ने दिया. राज्य समिति के वाईस चेयरमैन डॉ एसएन त्रिवेदी ने सम्मेलन में लोगों को जानकारी दी कि वर्तमान समय में इस तरह की सोसाइटी का समाज में क्यों आवश्यकता है? उन्होंने कहा कि चेतना का विकास से मनुष्य सुन्दर जीवन के मार्ग पर चल सकता है.
पंडिचेरी से आए हुए मुख्य अतिथि अर्न्तराष्ट्रीय सचिव गोपाल भट्टाचार्य ने माँ एवं श्री अरोबिन्दो का जीवन दर्शन और श्री अरोबिन्दो का लिखा हुआ महान पुस्तक “दिव्य जीवन पर चर्चा किया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें शहर के प्रसिद्ध संगीत कलाकार सव्यसाची चन्दा ने श्री अरोबिन्दो के लिखे हुए दुर्गास्रोत पाठ एवं संगीत प्रस्तुत किये. साथ ही पलाश प्रिया चन्दा ने कीबोर्ड बजाकर सहयोग की. इसके उपरान्त शहर के नृत्यकला केन्द्र रागिनी डॉन्स ग्रुप के कलाकारों ने कई नृत्य प्रस्तुत किये.
अन्त में आश्रम और जमशेदपुर के जाने माने संगीत कलाकार रणजीत दास, केंन्द्र के बुलबुल घोष, मानषी देवनाथ एवं सबरी कुण्डू के साथ आश्रम संगीत प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के अन्त में केन्द्र के सचिव सुवीर दास ने धन्यवाद ज्ञापन किये एवं सम्मेलन में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुव्रत कुण्डू, अमित राय, जयदेव दास, मानस सतपती, ईप्सिता, ईसान, आकाशद्वीप आदि का मुख्य रूप से अहम योगदान रहा.