जमशेदपुर 30 May 2024,देश भर में यूपीएससी की परीक्षा में 18 वी स्थान हासिल करने वाली जमशेदपुर की बेटी स्वाति शर्मा कों झारखण्ड विश्वकर्मा समाज के द्वारा सम्मानित किया गया, झारखण्ड विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा के द्वारा स्वाति के घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस दौरान कई जिलों से विश्वकर्मा समाज के लोग इसमें शामिल हुए, मोमेंटो और गुलदस्ता देकर सभी ने स्वाति कों सम्मानित किया, झारखण्ड विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने बताया की स्वाति ने आज देश भर में विश्वकर्मा समाज का गौरव बढ़ाया, ऐसे बेटी कों और उनके माता पिता के प्रयास को पूरा समाज नमन करता है, साथ ही कहा कों स्वाति से हमारे नई पीढ़ी को सिख मिलेगी और वो भी आगे बढ़ेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सारठ विधानसभा के खागा मैदान में चुनावी सभा को किया संबोधितhttps://yash24khabar.com/bjp-national-president-jp-nadda-addressed-the-election-meeting-at-khaga-maidan-of-sarath-assembly-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d-22766/