जमशेदपुर मे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने आवास मे परिवार के साथ दीपावली मनाया, इस दौरान उन्होंने पहले पूजा अर्चना की जिसके बाद दिये जलाये साथ ही समस्त राज्य वासियों कों दीपावली की शुभकामनाये भी दी।
– बता दें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हर वर्ष दीपावली का त्यौहार अपने पूर्व परिवार के साथ क़दमा स्थित आवास मे मनाते हैं, उन्होंने इस मौके पर माता लक्ष्मी और गणपति बाप्पा की पूजा अर्चना की जिसके बाद आवास परिसर मे दिये जलाये, उन्होंने समस्त राज्य वासियों कों दीपावली की शुभकामनायें देते हुए कहा की राज्य के सभी वासी खुशहाल और स्वस्थ रहे यही कामना वें ईश्वर से करते हैं, साथ ही कहा की दीपावली का त्यौहार असत्य पर सत्य के जीत का प्रतिक है और हम सभी कों आज के दिन यह संकल्प लेना चाहिए की हमें एकजुट होकर अपने समाज और अपने देश से बुराइयों कों दूर करना है.