रामगढ़: झारखंड मुक्ति मोर्चा का रामगढ़ जिला समिति की बैठक रामगढ़ में आज हुई । इस बैठक में रामगढ़ शहर की झंडा चौक स्थित एक होटल में की गई । बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कु एवं संचालन जिला सचिव विनोद कुमार महतो ने किया। आज की बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती , जल्द से जल्द बुथ कमेटी का गठन कर जिला कार्यालय में सूची की एक प्रति जमा करने, बाकी बचे प्रखंडों का अभिलंब गठन करने, 11/01/2024 प्रत्येक प्रखंडों एवं जिला कार्यालय में भव्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन भव्य रूप से मनाने पर साथ ही आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की तैयारी पर गंभीरपूर्वक विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कु ने बताया कि
झारखंड की युवा मुख्यमंत्री के द्वारा आम अवाम की योजना जो धरातल पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा पंचायत स्तर पर पहुंचने के कार्यक्रम किया जा रहा है वो कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी हम आम आवाम तक पहुंचाने का हम कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी शुरू कर दिये है।