जमशेदपुर के प्रमुख बाजारों में हुए अतिक्रमण को लेकर जेएनएसी ने सख्ती बढ़ा दी है. आपको बता दे की शुक्रवार को जहां पुलिस प्रशासन ने सड़कों पर घूम-घूम कर लोगों से अवैध अतिक्रमण हटाने की अपील की
, वहीं दूसरी ओर शनिवार को जेएनएसी ने सख्ती शुरू कर दी है. जेएनएसी ने शनिवार को साकची क्षेत्र में अभियान चलाते हुए दर्जनों अवैध अतिक्रमण कर लगे ठेले- खोमचे और रेहड़ी की दुकानों को हटाया
बेरोजगार हुए दुकानदारों ने जिला प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था कराए जाने की मांग की दुकानदारों ने बताया कि पिछले 15- 20 सालों से यहां दुकान लगाकर रोजी- रोटी कमाते हैं. बगैर किसी नोटिस के उन्हें हटा दिया गया, हालांकि इसका किसी ने विरोध नहीं किया, मगर बेरोजगारी की चिंता उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.