छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर के टीवी पत्रकार, मुकेश चंद्राकर का शव 3 जनवरी को एक सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया है.
33 वर्षीय मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी (2025) की रात से ही अपने घर से लापता थे.
मुकेश चंद्राकर स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर ‘एनडीटीवी’ के लिए काम करते थे. इसके अलावा वो यूट्यूब पर एक लोकप्रिय चैनल ‘बस्तर जंक्शन’ का भी संचालन करते थे, जिसमें वे बस्तर की अंदरूनी ख़बरें प्रसारित करते थे.
बस्तर में माओवादियों की ओर से अपह्रत पुलिसकर्मियों या ग्रामीणों की रिहाई में मुकेश ने कई बार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बीजापुर पुलिस ने एक विज्ञप्ति में तीन लोगों की गिरफ़्तारी की बात कही है लेकिन उनका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है.
इस खबर को पढ़ें भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
इस खबर को पढ़ें परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर चौकीदार अभ्यर्थियों ने दिया उपायुक्त ऑफिस के बाहर धरना
इस खबर को पढ़ें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत, जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना