जमशेदपुर,12 May 2024 ,जमशेदपुर के जुगसलाई चौक बाजार निवासी 36 वर्षीय व्यवसायी लोचन मंगोटिया ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ,इस घटना से पूरे व्यवसायी जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी मिलते ही जुगसलाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
घटना सुबह 7 की बताई जा रही है परिवार के सदस्य जब सुबह सो कर उठे तो उन्होंने देखा कि लोचन अपने बिल्डिंग के एक तल्ले में स्थित ऑफिस में रस्सी से पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिवार वालों ने देर ना करते हुए लोचन को फांसी से नीचे उतारा तब तक लोचन की मौत हो चुकी थी, परिवार वालों ने इसकी सूचना जुगसलाई पुलिस को दी जहां जुगसलाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी ।
घटना के संबंध में परिवार वालों ने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पटमदा https://yash24khabar.com/in-chief-minister-champai-sorens-patmada-election-meeting-more-urban-people-gathered-than-rural-voters-the-same-number-of-people-gathered-in-potka-election-meeting-21619/चुनावी सभा में ग्रामीण मतदाताओं से ज्यादा शहरी लोगों का हुआ जुटान, वही पोटका के चुनावी सभा में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा।