बिष्टुपुर के बर्फ फैक्ट्री चुना बाबा मजार में स्थित एक बस्ती में आज दोपहर लगभग 1:30 बजे जुस्को से जल विभाग का कर्मियों का एक दल पहुंचा और बस्ती में रह रहे लोगों का जुस्को पानी के पाइप लाइन को काटने लगे।
बताया जाता है कि जब से बस्ती के लोग अपना घर बनाकर वहां रह रहे हैं, उस समय से बस्ती के लोग टिस्को कंपनी का पीने का पानी निशुल्क पीते आ रहे हैं। इस पर कंपनी द्वारा कभी भी कोई आपत्ति नहीं की गई।
आज जुस्को का एक दल अपनी लाइन को काटने के लिए पहुंचा तो बस्ती वासियों ने विरोध किया। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी श्री बच्चे लाल भगत को मोबाइल से सूचित कर घटना की जानकारी दी।
श्री भगत ने तत्काल जुस्को के कप्तान श्री धनंजय कुमार मिश्रा को अपने मोबाइल से सूचित करने का प्रयास किया, लेकिन कैप्टन मिश्रा से बात नहीं हो सकी। इसी बीच जुस्को से प्रभात कुमार झा घटना स्थल पर पहुंचे।
स्थानीय बस्ती के लोगों ने प्रभात झा से आग्रह किया कि आप श्री बच्चे लाल भगत से उनके मोबाइल पर बात कर लिया जाए। इसके बाद प्रभात झा ने श्री भगत को बताया कि उन्हें विभाग से पानी लाइन को हटाने का आदेश मिला है।
श्री भगत ने कहा कि आप घटनास्थल पर रुके, मैं अभी आ रहा हूं। आपसे वार्ता करूंगा और अस्थाई समस्या के निदान के लिए पहल किया जाएगा।
बस्ती वासियों ने भी प्रभात झा से आग्रह किया कि पानी नहीं काटे। इस पर प्रभात झा ने आश्वासन दिया कि अभी हम लोग पानी नहीं काटेंगे, लेकिन अस्थाई समस्या के निदान के लिए हमारे जुस्को के पदाधिकारी से संपर्क स्थापित किया जाए।
बस्ती वासियों के विरोध को देखते हुए और श्री बच्चे लाल भगत के आग्रह को ध्यान में रखते हुए श्री झा ने पानी लाइन के पाइप को काटे जाने से रोक दिए।
पानी काटे जाने की सूचना और विवाद की जानकारी बिष्टुपुर के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्री अंजनी कुमार जी को श्री भगत ने उनके सरकारी मोबाइल पर दी और बस्ती में शांति व्यवस्था बनी रहने के लिए थाना प्रभारी से आग्रह किया।
इस पर श्री बच्चे लाल भगत ने टाटा प्रबंधन एवं जुस्को कंपनी का आभार व्यक्त किया और साधुवाद दिया।
इस मौके पर मुख्य रूप से विक्रम रजक, झगरू महतो, ठाकुर मोनी कालिंदी, मोनिका महतो, सतुली मुंडा एवं बड़ी संख्या में बस्ती वासी मौजूद थे।