श्री श्री शमशान माता काली मंदिर मोहरदा, रांची समिति की ओर से काली पूजा के शुभ अवसर पर काली पूजा का आयोजन किया गया।
यह पूजा प्रत्येक वर्षों की भांति हरेक साल बहुत ही श्रद्धा भाव से की जाती है इस कार्यक्रम में संस्थापक अयोध्या गौंड, अलंगो गौंड, सूरज, समीर, जोहार, पवन , आनंद प्रिया, अभिलाषा, रूपक, राहुल शिवा एवं काफी संख्या में लोग मौजूद थे।