Written by 🥀Manoj sharma
🏏🥎♥️
क्रिकेट समाचार: कहते हैं मेहनत इतनी खामोशी से करो कि आपकी सफलता शोर मचा दे और कुछ इसी रणनीति के तहत श्रीलंकाई आलराउंडर कामिन्डु मेंडिस ने कार्य किया है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में लगभग 75 साल बाद डान ब्रेडमैन के सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने के रिकार्ड की बराबरी की जिसके लिए महज 13 पारी ही कामिन्डु मेंडिस ने ली और ब्रेडमैन ने भी 13 पारी ही ली थी।
कामिन्डु मेंडिस विनोद कांबली के रिकार्ड भी तोङ दिए जिन्होंने महज 14 टेस्ट पारी में ही 1000 टेस्ट रन बना दिए थे। मेंडिस अब पहले ऐशियाई बल्लेबाज बन चुके हैं जिन्होंने सबसे तेज 1000 टेस्ट रन पूरा किए हैं। महज 13 पारी में ही कामिन्डु मेंडिस ने 5 टेस्ट शतक ठोंककर डान ब्रेडमैन के रिकार्ड की भी बराबरी कर ली।
टेस्ट क्रिकेट में कहिन्डु मेंडिस ने अलग देशों में व अलग-अलग देशो के खिलाफ निचले मिडिल आर्डर में खेलकर शतक ठोंककर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। श्रीलंकाई टीम का कामिन्डु मेंडिस पूरी तरह से कायाकल्प करने में लगे हैं। श्रीलंकाई टीम में ऊर्जा का संचार कामिन्डु मेंडिस की बल्लेबाजी से हो चुका है।
इस खबर को पढें जमशेदपुर एफसी को ओडिशा एफसी से कांटे के मुकाबले में मिली हार
इस खबर को पढें आजसू पार्टी की बैठक हुई संपन्न
इस खबर को पढें 52500 नगद के साथ,3 साइबर अपराधी गिरफ्तार।