जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के बालीगुमा गायत्री होम्स निवासी संजीव कुमार गुप्ता का इकलौता पुत्र कौशिक गुप्ता 12 दिसंबर से लापता है। कौशिक सीतारामडेरा हाई स्कूल का 12वीं का छात्र है। 12 दिसंबर को सुबह 8:30 बजे ट्यूशन पढ़ने की बात कह कर कौशिक अपने घर से बैग लेकर निकला था लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा।
कौशिक के परिजनों ने जब विद्यालय पहुंचे और पुत्र के बारे में जानकारी ली तब विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि कौशिक एक दिन पूर्व ही विद्यालय से अपना टीसी ले चुका है और विद्यालय दोबारा नहीं आने की बात कही है।
कौशिक के परेशान परिजनों ने इस मामले की जानकारी एमजीएम पुलिस को दी। एमजीएम थाना के द्वारा मोबाइल का लोकेशन निकालने पर रांची में होने की बात पता चली, कुछ देर बाद लोकेशन बंद हो गया। उसके दूसरे दिन लोकेशन हावड़ा में बताया। परिजन पुलिस के साथ हावड़ा गए, लेकिन वहां कुछ पता नहीं चला।
दो दिन बाद कौशिक का लोकेशन बनारस के अस्सी घाट बता रहा था। पुत्र के लापता होने के बाद से माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
इस मामले को लेकर बुधवार को भाजपा नेता विकास सिंह कौशिक कौशिक के परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और ग्रामीण एसपी से मिलकर मामले से उन्हें अवगत कराया। परिजनों ने कौशिक को ढूंढने में मदद करने का आग्रह किया।
ग्रामीण एसपी ने परिजनों को भरोसा दिया कि पुलिस कौशिक को जल्द खोज निकालेगी।
पुलिस ने बताया कि कौशिक के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। साथ ही, परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही कौशिक को खोज निकाला जा सकेगा।