जमशेदपुर 26 May 2024 लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरा जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव समाप्त होने के ठीक बाद कुड़मी समाज की ओर से एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई जिसमें समाज के अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो ने 4 जून को देश में बनने वाली नई सरकार को अग्रिम बधाई देते हुए गृह मंत्रालय के प्रति आभार जताया है।
प्रसेनजीत महतो ने बताया कि 21 फरवरी को गृह मंत्री भारत सरकार के नाम एक मांग पत्र सौंप गई थी. जिसमें कुड़मी समुदाय एवं कुरमाली भाषा से संबंधित विभिन्न मांग की गई थी. उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को गृह मंत्रालय द्वारा उनकी मांग के प्रतिउत्तर में उनकी मांगों पर विचार किए जाने की बात कही गई है।
उन्होंने बताया कि 4 जून को देश में बनने वाली नई सरकार से समाज के मांगों पर जल्द क्रियान्वयन की अपेक्षा की गई है. साथ ही प्रसनजीत महतो ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि वर्तमान में झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं के सर्वेक्षण में पूर्वी सिंहभूम जिला सहित अन्य जिलों में कुड़मालि भाषा को लेकर गड़बड़ी की शिकायतें आ रही है।
उन्होंने शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि मामले पर निष्पक्ष रूप से ध्यान दें. साथ ही समाज के लोगों से अपील की है कि गांव के स्तर पर स्वतः सतर्क हो और अपने आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए मातृभाषा कुड़मालि को हर स्कूल में लागू करवाने की कवायद करें।
वैसे लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही कुड़मी समाज के यूटर्न पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. मतलब साफ है कि कुड़मी समुदाय के वोटों का बिखराव हुआ है. कुड़मी नेताओं को लगने लगा है कि देश में एकबार फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
यही वजह है कि कुड़मी समाज ने गृह मंत्रालय के प्रति आभार जताया है. साथ ही नई सरकार बनने से पूर्व अग्रिम शुभकामनाएं दी है।
समीर मोहंती की जीhttps://yash24khabar.com/sameer-mohantys-victory-confirmed-enthusiasm-visible-among-voters-22523/त पक्की, वोटरों में दिखा उत्साह, बुजुर्ग मतदाताओ ने भी डाले वोट : बाबर खान, झामुमो वरिष्ठ नेता