दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में गुरुवार को लक्ष्मी पाठ सिंघानिया आईआईएम लखनऊ नेशनल लीडरशिप रेवाड़ी का पुरस्कार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय उपस्थित थी. इस दौरान उनके हाथों पद्मश्री प्राप्त जमुना टुडू को अंग वस्त्र, गुलदस्ता एवं मोमेंट को देखकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में पद्मश्री जमुना टुडू ने आयोजनों को अपने आशीर्वचन में धन्यवाद दिया की मुझे गांव से बुलाकर शहर में लाकर दिल्ली ऐसा जगह में मुझे देश के राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के हाथों सम्मानित किया यह मेरे लिए बहुत ही गौरव की बात है और आने वाला इतिहास में सरना कर में लिखने की योग्यता रखती है. इस मौके पर डॉ वी मोहन, डॉ रितु कृधल श्रीवास्तव, पियूष तिवारी, संजीव बजाज, सोमनाथ मुखर्जी आदि उपस्थित थे.