रिपोर्टर, जमशेदपुर.
चंदनकियारी के विधायक और भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए बुधवार को टाटानगर स्टेशन पहुंचे. रांची से जमशेदपुर तक की यात्रा सड़क मार्ग से पूरी करने के बाद संध्याकाल में गीतांजलि ट्रेन से रायपुर जाने के क्रम में जमशेदपुर महानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंगवस्त्र एवं फूल-मालाओं से स्वागत किया और शुभकामनाएं व्यक्त की. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष के शासन के दौरान रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने राज्य का सर्वांगीण विकास किया और पिछले नौ वर्ष के शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ा रही है. अमर बाउरी ने कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरते हुए भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा और उनपर कई योजनाओं में घोटाला और वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनता के आशीर्वाद और विश्वास से पूर्ण बहुमत की मजबूत भाजपा सरकार बनेगी. इसके साथ ही, अन्य चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा सरकार बनेगी. इस दौरान चुनाव प्रचार के लिए विधायक अमर बाउरी के संग जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार भी रायपुर रवाना हुए.
इस दौरान स्वागत करने वालों में अनिल मोदी, राकेश सिंह, बिमल बैठा, अमरजीत सिंह राजा, अजीत कालिंदी, बीनानंद सिरका, संजय सिंह, संदीप शर्मा बौबी, हन्नु जैन, चंचल चक्रवर्ती, गणेश विश्वकर्मा, विमलेश उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र सिंह निक्कू, नीरज सिंह चतुर्भुज, राजकमल यादव, सुरेश प्रसाद, मनोज सिंह, बंटी वालिया, बरुण कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे.