लोहरदगा 28 May 2024,लोहरदगा जिले के अरकोसा गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 दिवसीय ऐतिहासिक शिवमंडा पूजा का आयोजन किया गया जिसे फुलसुंदी भी कहा जाता है।
शिवमंडा पूजा के लिए भक्तो ने पूर्णिमा से ही पूजा एवं उपवास शुरू कर धधकते अंगारों पर चल इसका समापन किया। आदिकाल से इस गांव के भगवान शिव के आराधना में मंडा पूजा का आयोजन किया जाता है जिसमे लोग भगवान महादेव पर आस्था रख धधकते आग पर चलते है।
श्रद्धालुओं ने निर्जला उपवास रह कर धधकती आग के अंगारे में नंगे पांव चले और आस्था एवं विश्वास का परिचायक बनें। गांव की सुख समृद्धि के लिए इस पूजा का विधि विधान से अनुष्ठान किया जाता है।
वही दूर दराज से आए भक्तों ने कहा अग्नि में चलना बहुत बड़ी बात है। शिव भक्तों ने आग में चलकर सत्य और आस्था को साबित किया है आज भी सत्य एवं ईश्वर में शक्ति है।
आपको बता दे कि धधकते अंगारे में चलने के बाद भी भक्तों को मानो फूल में चल रहे हो ऐसा महसूस होता है। वहीं इस फुलखुदी पूजा में भारी संख्या में दूर दराज से लोग गांव में पहुंचे हैं आखिरी दिन झूलन एवं आशीर्वाद सवरूप फुल प्राप्त कर शिव मंडा पूजा का समापन किया गया।
इस बार 19 भोक्ता एवं 37 सोखताईंन पूजा में भाग लिए थे सभी को गांव के पुजारी चंदर सिंह द्वारा पूजा अर्चना कराई गई।
सरना स्थल के चबूतरे को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जाने पर ग्रामीणों ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट जाने वाले मुख्य मार्ग को किया जाम।https://yash24khabar.com/when-the-platform-of-sarna-site-was-broken-by-anti-social-elements-the-villagers-blocked-the-main-road-leading-to-birsa-munda-airport-22674/