10 June 2024,जमशेदपुर: एक्सेल टेक्निकल इंस्टिट्यूट धातकीडीह द्वारा प्रतिमाह आयोजित सेफ्टी फास्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एमरजेंसी प्रीपेयरडनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम के इस सत्र में धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर में फास्ट एड एवं आपदा से निपटने का लाइव डेमो आयोजित किया गया।
इस सत्र में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल एवं अन्य कई राज्यों से प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। पीएसएफ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को आपातकालीन स्थिति में फर्स्ट एड देने और आपदा से निपटने के तरीके सिखाना था।
मुख्य प्रशिक्षक अरिजीत सरकार ने लाइव प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि कैसे किसी आम आदमी को एक खास नागरिक में बदला जा सकता है और साथ ही साथ किसी भी तरह के हादसे होने पर गोल्डन ऑवर के अंदर कम से कम साधनों और कम से कम समय में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर उसे सुरक्षित डॉक्टर तक पहुंचाया जा सके।
प्रशिक्षणार्थियों ने मुख्य प्रशिक्षक अरिजीत सरकार के पढ़ाने, समझाने और लाइव डेमो की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का एक अनोखा प्रशिक्षण अनुभव रहा।
इस सत्र में सीपीआर, डूबते हुए व्यक्ति को बचाने, सांप एवं कुत्ते के काटने पर प्राथमिक उपचार, हड्डी टूटने पर, जलने पर, आपदा से निपटने के तरीके, स्ट्रेचर ड्रिल, एम्बुलेंस लोडिंग के जरिए दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने जैसे कई महत्वपूर्ण जानकारियां लाइव डेमो के माध्यम से दी गईं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण समाhttps://yash24khabar.com/mango-laddus-were-distributed-and-fireworks-were-done-at-the-third-swearing-in-ceremony-of-prime-minister-narendra-modi-23633/रोह पर मानगो में बांटे गए लड्डू एवं की गई आतिशबाजी।