चक्रधरपुर,भारतीय जनता पार्टी के सिंहभूम लोकसभा प्रत्यासी सांसद गीता कोड़ा शनिवार को चक्रधरपुर विधान सभा के बदंगांव प्रखंड,कराईकेला मंडल के डोमगाड़ा चौक में स्तिथ भगवान बिरसा मुंडा जी के प्रतिमा में माल्यार्पण कर उनसे आर्शीवाद लेकर ग्रामीणों से जनसंपर्क अभियान चलाया।श्रीमती कोड़ा नेगोपालपुर,रांगरिंग,मासुरीबाई,भालुपानी,बाउरीसाई,कराईकेला,कुमारटोला,सुबानसाई,पुरनाडीह,उपरटोला,पोगडा,बारडीह,हुडंगदा,नामाहातु,नकटी,कुशनुपुर,लानडुपदा,बाईहातु,सिकीदीकि,ठेसापीढ,जामिद,कराईकेला,ओटार,बस्टम्पदा,जोमरो,पुटसाई,राईबेड़ा,खैरुडीह के अलावे और कई गांव में किया।ग्रामीणों को उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी ने उन्हें प्रणाम कहा है,नरेद्र मोदी भारतवर्ष में पहली बार एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनवाये,नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है जो भगवान बिरसा मुंडा जी के गाँव जाकर उन्हें याद कर उन्हें नमन किया। इसके बाद परिवारवालों से भेंट कर उन्हें प्रणाम किया। प्रधानमंत्री गरीब आदिवासी जनता के सच्चे हितैषी है,उन्हें पूरे देश की चिंता है, कोरोना जैसे महामारी में मोदी जी जनता के जीवन रक्षा के लिए गरीबों को फ्री में राशन,दो बार टिका, फ्री में इलाज करवाने वाले दुनिया के पहले प्रधानमंत्री बने।अपने देश के साथ दूसरे देशों को भी मोदीजी ने मदद किया।गीता कोड़ा ने ग्रामीणों से अनुरोध कर कहा कि जनता के दुःख में उनका ख्याल रखने वाले मोदीजी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए मैं आप सबों से कमल फूल निशान में मत देने का अपील करती हूं,जिसपर ग्रामीणों ने मोदीजी को पुनः प्रधानमंत्री बंनाने के लिये पूरा समर्थन देने की हामी भरी