जमशेदपुर 09 July 2024 शहर में मंगलवार को कई जगह मां विपदतारिणी पूजा का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं की काफी भीड़ रही. विपदतारिणी पूजा पर महिलाएं अपने पति और परिवार की सुरक्षा एवं हर तरह की बाधाओं से सुरक्षा की कामना करते हुए करती हैं ।
मान्यता है कि माता विपदहरणी की पूजा अर्चना करने से सभी प्रकार के विपदा कष्ट अपने आप टल जाते हैं. इसी कड़ी में सोनारी सबुज संघ में भी धूमधाम से मां विपदतारिणी की पूजा अर्चना की गई. बता दें कि यहां पिछले छः वर्षों से मां विपदतारिणी की पूजा बड़े धूमधाम से आयोजित की जाती है. इस साल भी यहां माता की पूजा पूरे विधि विधान से संपन्न हुई. इसमें महिलाओं ने उपवास रख माता की पूजा अर्चना की. इसमें माता को 13 किस्म के भोग लगाए गए और पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया ।
बांग्लादेशी घुसपैंठी को चिन्हित कर देश से बाहर करने की मांग को लेकर बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापनhttps://yash24khabar.com/bjp-delegation-submitted-memorandum-to-the-deputy-commissioner-demanding-to-identify-bangladeshi-infiltrators-and-expel-them-from-the-country-26078/