जमशेदपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन महिला पतंजलि समिति पूर्वी सिंहभूम के तत्व धान मे भालू बासा के कम्यूनिटी हौल में आयोजीत की गई ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानिये सांसद विद्युत वारण महतो विशिष्ट अतिथि समाज सेवी विभा मिश्रा, डॉ चित्रा, पावन अग्रवाल सम्मानित अतिथि भारत स्वाभिमान के जिला अध्यक्ष अजय कुमार झा , शिक्षा प्रसार प्रभारी पतंजलि अर्जुन शर्मा, कृष्ण कुमार, प्रज्ञा चक्रबर्ती, मलय कुमार देय, महामंत्री ललिता शर्मा ,सभा के अध्यक्ष सह महिला राज्य प्रभारी सुधा झा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, मुख्य अतिथि के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी ।
इन्होंने कहा कि पतंजलि समिति बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं, इन्होने आश्वासन दिया कि पतंजलि समिति के लिए जगह चिन्हित कर योग भवन बनवाने का प्रयास होगा सभी ने प्रसन्नता ब्यक्त की, महिला राज्य प्रभारी सह सभा अध्यक्ष सुधा झा ने प्रति दिन योग कच्छा लगाने वाले महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर योग पर आधारित संस्कृतिक संगीत प्रस्तुत की गई । इस कार्यक्रम में पांचो संगठन के प्रभारी एवं सदस्य उपस्थिति हुए ,
इस सभा का संबोधन अजय कुमार झा, अर्जुन शर्मा, नरेंद्र कुमार, पवन अग्रवाल
डॉ चित्रा ,अंशु सरकार स्वागत उद्बोधन श्रीमती सुधा झा ने की और मंच का संचालन
महिला समिति के कर्मठ श्रीमती,अनीता ने की ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरी कार ,विनीता सिन्हा प्रेमलता अनीता प्रज्ञा चक्रबर्ती, ललिता इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा, धन्यावाद का ज्ञापन ललिता शर्मा ने की।
इस खबर को पढ़ेंअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आस्था ट्विन सिटी क्लब में महिला दिवस मनाया गया
इस खबर को पढ़ेंशिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के सौजन्य से लगा हाईमास्ट लाइट व सीसीटीवी कैमरा
इस खबर को पढ़ें बहरागोड़ा के शाखा मैदान मे भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया