जमशेदपुर। इस शहर के रक्तदाताओं की जागरूकता का कोई सानी नहीं है और हम इसे एक नहीं कई मौकों पर देख चुके हैं, जब रक्तदाताओं ने अपनी फिक्र नहीं की, बल्कि रक्त के अभाव में जूझ रहे लोगों के लिए सैकड़ों जीवन रेखाएं खींच दी, कोविड-19 से लेकर पिछले वर्ष आये अप्रत्याशित डेंगू का मामला या अफेरेसिस जैसी नयी तकनीक को स्वीकारना, जमशेदपुर के रक्तदाताओं ने हमेशा एक नया इतिहास लिखा है। उक्त विचार जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के महाप्रबंधक श्री संजय चौधरी ने यहां रेड क्रॉस भवन, साकची में ब्लड कम्पोनेन्ट एवं एसडीपी डोनर्स के सम्मान में आयोजित मानव सेवा सम्मान कार्यक्रम में व्यक्त किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री चौधरी ने रक्तदाताओं एवं रक्तदान से जुड़ी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जमशेदपुर ब्लड सेन्टर मात्र एक कड़ी के रूप में कार्य करता है, मुख्य कार्य तो रेड क्रॉस जैसी जमीन से जुड़ी संस्थाएं व रक्तदाताओं के कारण होता है। आज रेड क्रॉस भवन में पिछले दो सालों में जरूरत के समय लोगों के सिंगल डोनर प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने वाले निस्वार्थ रक्तदाताओं को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन की ट्रस्टी श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि आज सामाजिक कार्यों का एक बड़ा प्लेटफार्म रेड क्रॉस है, जहां हर तरह के सामाजिक गतिविधियों के लिए आप आसानी से जुड़कर अपनी सेवा दे सकते हैं। उन्होने एसडीपी डोनर्स का उत्साह बढाते हुए कहा कि आज जब लोग 10 मिनट 5 मिनट की बात करते हैं, वैसे में ये रक्तदाता 2 से 3 घंटा समय निकालकर किसी की जान बचाने हेतु एसडीपी दान करते हैं। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि श्रीमती पूरबी घोष, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस के वाईस पेट्रन राम उदय प्रसाद सिंह, जय कुमार, दीपु सिंह, बिजेन्द्र सिंह, डी.के. घोष सहित सभी अतिथियों ने साथ मिलकर एसडीपी दान करने वाले 30 रक्तदाताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस के एसडीपी एवं कम्पोनेन्ट डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह, एसडीपी डोनेशन में प्रेरक की भूमिका निभाने वाले टाटा स्टील कर्मी व यूनियन कमिटी मेम्बर निलेश कुमार सिंह एवं शहर के युवा सेंचुरियन रक्तदाता कुमारेश हाजरा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन रेड क्रॉस सोसाईटी के एसडीपी एवं कम्पोनेन्ट डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने किया।