मानगो ,भारतीय जनतंत्र मोर्चा उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना ने प्रेस बयान जारी कर मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव द्वारा मानगो में होल्डिंग टैक्स बकायेदारों पर कार्रवाई करने की घोषणा के खिलाफ विरोध प्रकट किया. श्री सक्सेना ने कहा की मानगो की स्थिती पर एक कहावत चरितार्थ हो रही है “अंधेर नगरी चौपट राजा “. मानगो क्षेत्र की पुरी जनता विगत 4 वर्षों से कुव्यवस्था एवं भ्रष्ट शासन के मकड़जाल में फंस गई है. जिसका जीता जाता उधारण है कूड़े और गंदगी से बजबजाती नालियाँ, यत्र-तत्र सड़को पर पड़े कचड़े के ढेर, खराब स्ट्रीट लाइट, टूटी सड़के, खराब चापाकल, अनियमित जलापूर्ति, बंद पड़े और गंदगी से संधे शौचालय. मानगो की आम जनता स्वयं को पूर्ण रूप से ठगा हुए महसूस कर रही है.
एसी परिस्थिति में मानगो नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स बकाया पर कारवाई करने की घोषणा मानगो की जनता के साथ अन्याय है. भारतीय जनतंत्र मोर्चा मानगो नगर निगम से मांग करती है किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से पहले सर्वप्रथम मानगो में विभिन्न इलाकों में स्पेशल ड्राइव चलाकर खराब व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्य करे अन्यथा भाजमो आंदोलन के लिए बाध्य होगी.