झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ा दी जिससे हावड़ा मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया , भाकपा माओवादी नक्सलियों ने गुरुवार की रात 10:00 बजे गोइलकेरा और पोसैता स्टेशनों के बीच बम विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी, घटना के बाद कई ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया ट्रेन संख्या 18030 शालीमार कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन को गोइलकेरा स्टेशन में रख दिया गया रात्रि 12:50 तक खबर लिखे जाने तक ट्रेनों का प्रचलन शुरू नहीं हो सका है।
नक्सली संगठन माओवादी ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया था बंद शुरू होते ही नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा और पोसैता रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 356/29 ए और 31 ए के बीच थर्ड लाइन में विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी, घटनास्थल पर बैनर और पोस्ट से नक्सलियों ने पाट दिया था, घटना की सूचना मिलने मिलने पर चक्रधरपुर रेल मंडल में हरकंप मच गया एवं घटना के तुरंत बाद ट्रेनों का प्रचलन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है एवं रेल मार्ग का निरीक्षण किया जा रहा है, घटनास्थल पर रेलवे कर्मचारी एवं अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं सीनियर डीआरएम गजराज सिंह ने घटना की पुष्टि कर स्टेशनों पर रोकी गई ट्रेनों की लिस्ट की जानकारी दी है।