रांची,जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा हेतु बुंडू प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए सभी संबंधित सेक्टर पदाधिकारी/सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं निर्वाचन से संबंधित सभी पदाधिकारी / कर्मियों को चुनाव से सम्बंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहें है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), श्री सुमित कुमार अग्रवाल, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, बुण्डू, लाल मोहन मरांडी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बुण्डू, श्रीमती छवि बारला, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बुंडू , श्रीमती रेणु कुमारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी, बुंडू, श्री पवन कुमार, उप-निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग रांची, श्री रवि शंकर मिश्रा, थाना प्रभारी, तमाड़, सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सभी पुलिस सेक्टर पदाधिकारी एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित है।