हजारीबाग : केरेडारी टंडवा मुख्य पथ पर स्टाफ होटल से थोडा आगे एनटीपीसी की चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना से कोयले की ढुलाई कर रहे 5 हाइवा को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया है
करीब 8 से 9 की संख्या में उग्रवादी थें यह घटना करीब 2 बजे रात की बताई जा रही है,इस दौरान उग्रवादियों ने कई राउंड फायरिंग भी किया व चालकों की पिटाई भी की है।
घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है व आग पर काबू पा लिया गया है। सुचना पा कर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार,इंस्पेक्टर अनिल कुमार,थाना प्रभारी अजित कुमार,एनटीपीसी के अधिकारी रोहित पाल घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा ले रहे हैं।
इस खबर को पढ़ें चांडिल में मालगाड़ी हुआ डीरेल, बाल बाल बचे दर्जनों लोग
इस खबर को पढ़ें आगामी नवरात्र के त्यौहार को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन
इस खबर को पढ़ें संस्कार स्वच्छता को लेकर स्वच्छता मिनी मैराथन प्रतियोगिता कार्यक्रम का किया गया आयोजन