सरायकेला 1 June 2024: ईचागढ़ और तिरुलडीह थाना क्षेत्र में चल रहे बालू की अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने देर रात बड़ी कार्रवाई की। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने छापेमारी में नयाब तरीका अपनाया।
जिले में पहली बार छापेमारी के दौरान सभी गाड़ियों में अविनाश और अंजू की शादी का पोस्टर लगे वाहनों का प्रयोग किया गया। बालू की अवैध कारोबार पर लगाम लगा पाना काफी मुश्किल काम है। बालू कारोबारी हर चौक चौराहे पर अपने-अपने आदमी बैठा रखें हैं। यह लोग पदाधिकारी या छापेमारी दल के वाहन गुजरने पर कारोबारी को खबर दे देते हैं।
ऐसे में छापेमारी दल के पहुंचने से पहले ही नदी घाट से बालू माफियाओं द्वारा वाहनों को हटा लिया जाता है। इसी से बचने के लिए जिला खनन पदाधिकारी ने बाराती बनकर छापेमारी दल के साथ बीरडीह नदी घाट पहुंचे और वहां से 11 हाईवा और एक जेसीबी मशीन को जप्त कर लिया।
वही इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने बताया कि छापेमारी दल में उनके अलावा खनन विभाग की पूरी टीम और पुलिस बल शामिल थे।
जप्त वाहनों के खिलाफ ईचागढ़ थाना में मामला दर्ज किया जाएगा। बाराती बन छापेमारी अभियान को लेकर पूरे ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में खनन पदाधिकारी का लोगों ने सराहना की।
टाटा स्टील की नोआमुंडी आयरन माइन ने 100 https://yash24khabar.com/tata-steels-noamundi-iron-mine-completes-100-years-23052/साल पूरे किए