रिपोर्टर, जमशेदपुर.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के ओड़िशा का राज्यपाल बनाये जाने से उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं और उनके चाहने वालों में काफी खुशी है. गुरुवार रात से लेकर शनिवार तक लगातार उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है. उनके एग्रिको स्थित आवास पर बधाई देने की भीड़ सुबह से ही जुटने लगी है. इसी बात शनिवार को राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंच गये. बन्ना गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर रघुवर दास को राज्यपाल बनाए जाने की बधाई दी और इसे औपचारिक मुलाकत बताया. हालांकि बन्ना से रघुवर दास के संबंध और करीबी होने की बात हमेशा कही जाती रही है. इसलिए बन्ना गुप्ता का रघुवर दास से मिलना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना दिया है.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी पहुंचे
चंदनकियारी से भाजपा के विधायक सह हाल ही में नेता प्रतिपक्ष बनाए गए अमर बाउरी शनिवार को जमशेदपुर प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रघुवर दास से मुलाकात कर उन्हें राज्यपाल बनाए जाने की बधाई देते हुए उनसे आशीर्वाद लिया.
घर पर लगा रहा तांता
रघुवर दास के ओड़िशा राज्यपाल बनाए जाने के बाद से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सुबह से लेकर शाम तक लोग उनके घर पहुंच रहे है. पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक के अलावा आम कार्यकर्ता, आम लोग भी इसमें शामिल है. घर के बाहर हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिए लोग राज्यपाल बने रघुवर दास से बस एक बार मिलने की फरियाद भी लगा रहे हैं. हालांकि किसी को भी मिलने से नहीं रोका जा रहा है. हर कोई उनसे मिल कर बधाई दे रहा है.