जमशेदपुर, 17 दिसंबर 2023: जमशेदपुर के जुबली पार्क में रविवार सुबह एक नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद किया गया। बालिका पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के हसना थाना क्षेत्र से अपने परिजनों के साथ पिकनिक मनाने आई थी। शनिवार शाम को वह अपने परिजनों से बिछड़ गई थी।
बालिका ने पुलिस को बताया कि वह शाम को अपने परिजनों से बिछड़ गई थी। उसका मोबाइल बंद हो गया था। इस कारण वह किसी से संपर्क नहीं कर पाई। रात भर वह पार्क में ही रही। सुबह एक गार्ड ने उसे देखा और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने बालिका का मेडिकल करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। परिजन उसे अपने साथ वापस ले गए।
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सभी शनिवार को पिकनिक मनाने आए थे। नाबालिग अपने मां और भाई के साथ आई थी। पिकनिक के दौरान मां और बेटी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद नाबालिग वहां से चली गई। शाम होते ही सभी नाबालिग की तलाश करने लगे। काफी देर तक जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस को इसकी लिखित सूचना दी। पुलिस देर रात तक नाबालिग की तलाश करती रही। नाबालिग के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया पर मोबाइल बंद था। सुबह गार्ड ने फोन कर सूचना दी। इस बाद नाबालिग को बरामद कर लिया गया।
एसएसपी ने बताया कि बालिका सुरक्षित है और उसके साथ किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है।