पहली दफा मिचेल स्टार्क थोङा बहुत लय में नजर आए हैं और पहली दफा उन्होंने एहसास कराया है कि उनपर उतना रूपया खर्चा करना केकेआर का ठीक ठाक फैसला था। जब आखिरी ओवर में सेट निकोलस पूरन बल्लेबाजी कर रहे थे तब मिचेल स्टार्क ने उनको पहली ही गेंद पर आउट करके लखनऊ सुपर जाएन्ट्स के बङे स्कोर की तरफ जाने के सपने को चकनाचूर कर दिया और मात्र 6 रन देकर पूरन और अरशद खान के विकेट चटकाए।
कोई कितना भी बङा गेंदबाज क्यों न हो लेकिन जब विकेट नही पाता है तो उसका मनोबल टूट जाता है। रमनदीप सिंह ने आज दीपक हुड्डा का लाजवाब कैच लेकर मिचेल स्टार्क को पहली सफलता दिलाई। पहली सफलता मिलने के बाद। मिचेल स्टार्क को काफी राहत महसूस हुई।
आस्ट्रेलियाई सुपर स्टार तेज गेंदबाज स्टार्क केकेआर के लिए पिछले चार मैचों में काफी महंगे साबित हुए थे और 10 से अधिक की ईकोनाॅमी रेट से रन लुटाकर सिर्फ 2 विकेट चटकाए थे। ऐसे में मिचेल स्टार्क के चयन पर तमाम क्रिकेट प्रशंसक सवाल उठा रहे थे जिसका बचाव गौतम गंभीर ने किया था। गौतम गंभीर का चुनाव कभी गलत नही होता और वह जिस खिलाङी को जिस कार्य के लिए चुनते हैं वह उसपर खरा जरूर उतरता है यह आज मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी से साबित हो गया है। मिचले स्टार्क ने लखनऊ सुपर जाएन्ट्स के खिलाफ अपने 4 ओवर में 3 विकेट चटकाए हैं और मात्र 28 रन दिए हैं।