गढ़वा 12 June 2024। झारखंड के गढ़वा जिला के रंका अनुमंडल क्षेत्र के चिनिया प्रखंड में एसीबी ने बड़ी करवाई की है।
आपको बता दे की एसीबी की टीम ने चिनिया प्रखंड के सहायक अभियंता को घुस लेते हुए धर दबोचा है। जिससे पूरे जिले में अधिकारियों में दहशत का माहौल है।
एसीबी की टीम ने चिनिया प्रखंड में पदस्थापित सहायक अभियंता( मनरेगा) अनुज कुमार को रंका प्रखंड स्थित कंचनपुर उनके आवास पर से एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ मेदनीनगर ले गई है।
एक्सएलआरआइ में बदला ट्रेंड: एचआरएम में 5https://yash24khabar.com/trend-changed-in-xlri-50-non-engineering-students-in-hrm-23716/0% गैर-इंजीनियरिंग छात्र