जमशेदपुर, 17 दिसंबर 2023: झारखंड राज्य ओलिंपियाड परीक्षा रविवार को जमशेदपुर में सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा के लिए शहर के विभिन्न 12 स्कूल-कॉलेजों को केंद्र बनाया गया था. किसी भी केंद्र पर किसी तरह की गड़बड़ी अथवा किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है. आज अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या की तुलना में अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या अत्यधिक रही. परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले से कुल 1478 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 541 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 937 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
सभी 12 केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक संचालित हुई. परीक्षा आरंभ होने से पूर्व परीक्षार्थियों को गहन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, स्मार्ट वाच समेत अन्य गैजेट वगैरह लेकर जाने की मनाही थी. शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र औसत ठीक था. कुछ परीक्षार्थियों का यह भी मानना था कि प्रश्नपत्र मार्डरेट रहा.
परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति के कारणों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. हालांकि, कुछ परीक्षार्थियों का मानना है कि परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला था. कुछ परीक्षार्थियों ने यह भी कहा कि वे परीक्षा के महत्व को समझ नहीं पाए थे.
परीक्षा के परिणाम अगले कुछ दिनों में घोषित किए जाएंगे.