Jamshedpur : झारखंड सरकार की ओर से आयोजित नगरपालिका नियुक्ति परीक्षा (जेएमएससीसीई) का रविवार (29 अक्तूबर) को आयोजन किया गया है. इस परीक्षा में करीब 6000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए शहर के विभिन्न स्कूलों में केंद्र बनाया गया है. इनमें राजेंद्र विद्यालय, दयानंद पब्लिक स्कूल, गुलमोहर स्कूल, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, केरला पब्लिक स्कूल समेत अन्य स्कूल शामिल हैं. जानकारी के अनुसार परीक्षा तीन पालियों में होगी, जो सुबह से शाम तक चलेगी. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से सारी तैयारी कर ली गयी है. साथ ही परीक्षा के दौरान दंडाधिकारी एवं पुलिस जवानों की भी तैनाती की गयी है.
यह भी पढ़ें : Jamshedpur : एक नवंबर से जमशेदपुर में झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, आयेंगी फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी