खेल समाचार 07 August 2024″ मां कुश्ती मेरे से जीत गयी मै हार गयी, माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत अब नही रही। अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।” एक्स पर इसी ट्वीट के साथ भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से सन्यास का ऐलान कर दिया है। पेरिस ओलंपिक में मात्र कुछ ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से फाइनल से डिस्कवालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने 8 अगस्त को यह ऐलान कर दिया।
कल ही दिन तोङने वाली खबर आई थी कि विनेश फोगाट को 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया है क्योंकि उनका वजन 50 किग्रा से लगभग 100 ग्राम अधिक था। इस खबर के बाद पूरे देश में आक्रोश व्याप्त ही था कि आखिर सेमीफाइनल तक योग्य रहने वाली विनेश फोगाट अचानक ही कैसे अयोग्य हो गयीं? क्या उनके सहयोगी स्टाफ की लापरवाही थी या फिर कोई साजिश उनके साथ हुई यह सवाल अभी तक निरूत्तरित हैं। ओलंपिक के नियम कायदे तगङे हैं लेकिन जब सेमीफाइनल तक विनेश योग्य थीं तो एक ही रात में अचानक ही यह सब कैसे हो गया यह सवाल बङा है? हकीकत तो देर सबेर सबके सामने आ ही जाएगी।
Written by Manoj sharma
अरका जैन यूनिवर्सिटी में रंगारंग “आरंभ 2024” के साथ नये सत्र का शुरुआतhttps://yash24khabar.com/new-session-begins-with-colorful-aarambh-2024-at-arka-jain-university-28852/