जमशेदपुर : बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग द्वारा दिनकर जयंती सह पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम तुलसी भवन में आयोजित हुआ। दिनकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से निवेदिता श्रीवास्तवा ने बोलते हुए कहा कि दिनकर कालजयी साहित्यकार थे और उनकी पुस्तक संस्कृति के चार अध्याय हर साहित्य मर्मज्ञ को पढ़ना चाहिए.।
डॉ आशा श्रीवास्तव की पुस्तक का लोकार्पण मुख्य अतिथि डॉ शकुंतला पाठक ने किया और कहा कि साहित्य सिर्फ लिखना नहीं बल्कि महसूस करना भी है।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के दीप प्रज्वलन के साथ हुईं। स्वागत उद्बोधन के साथ छाया प्रसाद ने सुमधुर गीत भी प्रस्तुत कर अतिथियों का सत्कार किया.
डी वी बी एम एस कॉलेज की प्रोफेसर पामेला घोष दत्ता ने ‘मोह मोह के धागे ” लघु उपन्यास पर भाव पूर्ण चर्चा की और कहा कि यह पुस्तक डॉ आशा श्रीवास्तव की सच्ची श्रद्धांजलि है अपनी माँ के प्रति. आशा श्रीवास्तव की पांचवी पुस्तक है और पिछले 25 वर्षों से वे निरंतर लिख रही हैं।
अपने उद्गार व्यक्त करते हुए उन्होंने अपने साहित्यिक यात्रा में साथ देने वाले फादर कामिल बुल्के, निर्मल मिलिंद, दिनेश्वर सिंह, तथा त्रिभुवन ओझा को भी याद किया.
कार्यक्रम में सहयोग के वरिष्ठ सदस्य बृजेंद्र नाथ मिश्रा का अभिनंदन किया गया. हाल ही में उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साहित्यिक योगदान के लिए किया गया था.
कार्यक्रम का सुंदर संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ अनीता शर्मा ने किया जिसे लोगों ने बहुत सराहा।
दिनकर से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए डॉ जूही समर्पिता ने कहा कि अब राजनीति को सम्भालने के लिए साहित्य को आगे आना होगा।जब नेहरू संसद की सीढियों से उतरते समय लड़खड़ा गए तब दिनकर ने उन्हें संभालते हुए कहा कि जब राजनीति लड़खड़ा जाए तब साहित्य उसे संभालता है. आज साहित्यकारों को कलम की ताकत दिखानी होगी.
सचिव विद्या तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में बी के श्रीवास्तव, हरि मित्तल अरुणा झा,अंजनी सहाय,ममता कर्ण अनुज कुमार, रश्मि बारला,दीपिका बनर्जी, रजनी, शुभा, तथा शहर के अनेक साहित्यकार मौजूद थे।
इस खबर को पढ़ें 10 राजनीतिक दलों ने एक बैनर तले चुनाव लड़ने का किया ऐलान
इस खबर को पढ़ें श्रम संगठनों ने श्रम कानूनों में किये गए बदलाव को वापस लिए जाने की मांग को लेकर देश भर में काला दिवस मनाया गया
इस खबर को पढ़ें एनटीटीएफ ने क्वालिटी सर्कल में जीता स्वर्ण