साकची स्थित देश की अग्रणी इंजीनियरिंग और मेडिकल कोचिंग संस्थान नारायण आईआईटी नीट अकडमी के छात्र-छात्राओं ने जेईई मेन 2024 की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। नारायणा के निदेशक श्याम भूषण ने बताया कि जेईई मेन परीक्षा के रिजल्ट में नारायण का ऑल ओवर इंडिया में आठ छात्रों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है। 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले छात्रों में एमसआई तेजा, शेख सूरज, आर्यन प्रकाश, एम अनूप, रोहन साईं, एच विदित, टी दिनेश रेड्डी और अमोघ अग्रवाल हैं।
उन्होंने बताया कि जमशेदपुर नारायणा की जमशेदपुर सेंटर से 85 परसेंटेज से अधिक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 88 है। फिजिक्स में 100 परसेंटाइल पाने वाला छात्र किले करण सिंह भी नारायण जमशेदपुर सेंटर का 5 वर्षीय छात्र है।