बोकारो 19 May 2024,नक्सलियों ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार कर ग्रामीणों को दहशत में डाला है , एक बार फिर से नक्सलियों ने पर्चा चस्पा कर ग्रामीणों को चुनाव से दूर रहने की हिदायत दी है।
नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पर्चा के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बोकारो जिला के कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर एवं दुर्गा पंचायत के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास किया है। नक्सलियों द्वारा बीते देर रात पर्चा चिपकाए जाने की बात सामने आई है।
पोस्टर बाजी की घटना को लेकर कसमार थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा पोस्टर को जप्त कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है, झारखंड रीजनल कमेटी के नाम से पर्चा चिपकाया गया था।
ज्ञात हो कि नक्सलियों द्वारा जिला के गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी स्थित कुर्कनालो उच्च विद्यालय में भी पोस्ट चिपका कर वोट बहिष्कार की धमकी दी गई थी जिसे पुलिस द्वारा हटा दिया गया था। पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे है सर्च अभियान के कारण नक्सली बैक फुट पर तो है लेकिन पुलिस को नक्सली पोस्टर बाजी कर खुली चुनौती दे रहे हैं खुद कोयलांचल के डीआईजी बोकारो के नक्सल प्रभावित इलाकों में मोर्चा संभाले हुए हैं।
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन पर कसा तंज।https://yash24khabar.com/jmms-central-general-secretary-supriyo-bhattacharya-took-a-dig-at-prime-minister-narendra-modis-arrival-in-jamshedpur-22141/