कार्यक्रमों से गूंज उठा नेताजीरंगारंग सुभाष विश्वविद्यालय
जमशेदपुर : जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में शनिवार को इंटर डिपार्टमेंटल फेस्ट ‘गूंज’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में प्रतिकुलपति प्रो डॉ आचार्य ऋषि रंजन, डीन एकेडेमिक्स प्रो दिलीप शोम , डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रो नाज़िम खान और परीक्षा नियंत्रक प्रो मोजिब अशरफ़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतिकुलपति ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. डीन एकेडेमिक्स प्रो दिलीप शोम ने कहा कि ‘गूंज’ की गूंज दूर तक जानी चाहिए.
यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने गूंज में सोलो सिंगिंग, ग्रुप सिंगिंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, फायरलेस कुगिंग, फैशन शो और डिबेट में अपना दम-खम दिखाया. डिबेट के विजेता अमित कुमार झा और रनरअप श्रुति मिश्रा रहीं. सोलो डांस में राहुल पाठक ने परचम लहराया. सोलो सिंगिंग के विजेता अंशुमन कुमार हुए. ग्रुप डांस में एकता एंड ग्रुप विजयी रहा. सभी विजेता प्रतिभागियों को यूनिवर्सिटी न की ओर से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रतिकुलपति प्रो डॉ आचार्य ऋषि रंजन, डीन एकेडेमिक्स दिलीप शोम, प्रो नाज़िम खान, प्रो मोजिब अशरफ़, डॉ प्रो पूजा प्रसाद समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.