जमशेदपुर: बागबेड़ा स्थित राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान में नेत्र ज्योति महायज्ञ का आज समापन हुआ,जिसमे 322 नेत्र रोगियों के निःशुल्क नेत्र का ओरेशन कर उन्हें विदाई दी गई।
रेड क्रॉस सोसाइटी के पेटर्न रह चुके स्वर्गीय के के सिंह की पूण्य स्मृति में 9वॉ नेत्र ज्योति महायज्ञ का आयोजन बागबेड़ा राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान में किया गया था, जहां मोतियाबिंद से पीड़ित 322 नेत्र रोगियो का निशुल्क नेत्रों का ऑपरेशन किया गया, जहां 322 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के पश्चात उन्हें दवा और भोजन के साथ विदाई दी गई।
जानकारी देते हुए विकास सिंह ने बताया कि यह कैंप लगातार मानव सेवा के उद्देश्य से लगाया जा रहा है केवल जमशेदपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश के कोने-कोने यहाँ तक कि पड़ोसी देश से भी नेत्र रोगी यहां उपस्थित होकर निशुल्क अपने नेत्रों का सफल ऑपरेशन करवा रहे हैं उन्होंने बताया कि आंख एक ऐसा अंग है जिसके बिना यह संसार ही अधूरा है ऐसे में मानव सेवा के उद्देश्य से जरूरतमंद नेत्र रोगियो का निशुल्क ऑपरेशन लगातार कैंप लगाकर करवाया जा रहा है
इस खबर को पढ़ें मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने नेताओं को जुबान पर कंट्रोल रखने की दी नसीहत
इस खबर को पढ़ें सारंडा जंगल में आईईडी विस्फोट, सात साल की बच्ची की मौत, एक महिला घायल
इस खबर को पढ़ें पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, सिक्सर पिस्तौल और बाइक बरामद