आज आदिम जनजाति आश्रम निवारण पूर राँची के बच्चों के साथ नव वर्ष कि खुशियां मनाई गई।रंजन जी के सौजन्य से आश्रम बच्चों के लिए दोपहर की खाना का इंतजाम किया गया।सभी बच्चों के साथ सदस्यों ने भी खाना खाया फिर सभी बच्चों ने सबके साथ खूब मस्ती और धमाल किया। बच्चों के बीच कॉपी कलम भी वितरित किया गया।बच्चों के चेहरों पर जो खुशियां थी उसने नया साल को हर्षो उल्लास से भर दिया।रंजन ने बताया कि ,इस तरह के पुण्य कार्य करके बहुत ही अच्छा लगता है ।संस्था की अध्यक्ष कुमुद झा ने बताया कि हम सभी उत्सव को ऐसे ही आश्रम या जरूरमंद लोगो के बीच मनाने का प्रयास करते हैं।जिनके चेहरे की खुशियों को देखकर एक सुकून की प्राप्ति होती है।हम सभी लोगों से भी निवेदन करते हैं कि सभी विशेष दिवसों को उनके बीच ही मनाये जिन्हें ये पल भर की खुशी यादगार बना रहे।इस कार्यक्रम में अरबिंद, विशाल, खुशी इत्यादि कई सदस्यों की सहभागिता रही।