गोपालगंज में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। आए दिन लूट, छिनतई, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे आम लोगों में रोष बढ़ रहा है। इसी बीच गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां व्यवसायियों ने एक अपराधी को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।
बताया जाता है कि यूपी से चार की संख्या में अपराधी भोरे थाना क्षेत्र के कावे बाजार में एक दवा व्यवसायी की बाइक, मोबाइल और दवा लूटकर भाग रहे थे। व्यवसायी ने शोर मचाया तो तीन अपराधी बाइक लेकर फरार हो गए, जबकि एक अपराधी संदीप यादव को व्यवसायियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
व्यापारियों ने संदीप यादव को पकड़कर जमकर पीटा और उसे रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया। इस दौरान अपराधियों ने अपनी बाइक को सड़क किनारे फेंक दिया। हालांकि, मोबाइल बरामद नहीं हो सका।
सूचना पाकर भोरे थानाध्यक्ष अनिल कुमार के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अपराधी संदीप यादव को अपने साथ ले गई। पुलिस का कहना है कि संदीप यादव की निशानदेही पर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
इस घटना से कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगा है। आम लोगों का कहना है कि पुलिस अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। इसी वजह से जनता को अपराधियों से निपटने के लिए खुद आगे आना पड़ रहा है।