जायसवाल समाज की वर्तमान कमिटी हुई भंग
जायसवाल समाज की एक बैठक चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स भवन बिस्टूपुर में संपन्न हुई। समाज के वरिष्ठ सदस्य दुखुराम जायसवाल अध्यक्षता में समाज के दोनों गुटों की संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में जायसवाल समाज के दोनों गुटों के अध्यक्षों ज्ञान चंद जायसवाल और दीपक जायसवाल ने आपसी सहमति से अपनी अपनी वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करते हुए दोनों ने अध्यक्ष पद से अपना अपना इस्तीफ़ा देने की घोषणा की। इसके बाद बैठक में उपस्थित समाज के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से दुखुराम जायसवाल की अध्यक्षता में एक 17 सदस्यीय संयोजक मंडली का गठन किया गया। इस संयोजक मंडली द्वारा ही अब जायसवाल समाज का नये अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। साथ ही नयी कार्यकारिणी का गठन भी होगा। बैठक में मुख्यरूप डॉ संतोष गुप्ता, गोपाल जायसवाल, बिपिन बिहारी, एसकेपी जायसवाल, जयमंगल जायसवाल, राजेश्वर जायसवाल, सुनील जायसवाल, मुन्ना भगत, अखिलेश जायसवाल, नारायण जायसवाल, सुनीता जायसवाल, ज्योति भगत, अनुराग जायसवाल, दिनेश जायसवाल, मेवालाल जायसवाल, आभा चौधरी, सुनील प्रसाद, पंकज जायसवाल , गब्बूलाल ज़ायसवाल आदि उपस्थित थे।