जमशेदपुर,नेशनल हाईवे 18 से सटे देवघर पंचायत अंतर्गत पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा है. मुखिया डांगा से सिमुलडांगा तक 5 किमी सड़क का निर्माण किया जा रहा है.
जब पीसीसी पथ बन के ईदल बेड़ा गांव पहुंचा, तब गांव के लोगो ने बन रहे सड़क की गुणवत्ता की जांच किया. जांच के दौरान ग्रामीणों पाया कि दो दिन पहले हुए ढलाई में अनियमितता बरतने से कई जगहों पर दरारें आ चुकी है।
सुदूरवर्ती गांव बोड़ाम से काम करने वाले मजदूरों ने भी बताया कि न्यूनतम मजदूरी दर भी समय से नही दिया जाता है. जिसका ईदल बेड़ा ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया.
इससे पहले भी पोखारी गाँव में खराब सड़क निर्माण का विरोध किया गया था. ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. लेकिन कोई करवाई नहीं किया है.
मिडिया के माध्यम से सम्बंधित अधिकारीयों से निवेदन है कि सड़क निर्माण में किए जा रहा अनियमितता के खिलाफ करवाई किया जाए.
साथ एदल बेड़ा के ग्रामीणों द्वारा गाँव के नाले से ठेकेदार द्वारा पानी जबरन रोड़ निर्माण के लिए जाने का विरोध किया. ग्रामीणों का कहना हैं कि गर्मी के सीजन में यैसे ही सभी जगह पानी सुख जाता है गाँव के नजदीक एक ही नाला है जिसमे गाँव के लोग रोजाना नहाने के अलावे संस्कृति धार्मिक कार्यक्रम भी करते है. सड़क निर्माण में पानी का उपयोग होने से ग्रामीणों को काफ़ी दिक्कत हो रहा है. नाले का पानी का उपयोग सड़क निर्माण में न किया जाए.