जमशेदपुरओम शांति ,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जुगसलाई बागबेड़ा की ओर से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा 13 से 19 अप्रैल 2024 बागबेड़ा रोड नंबर 1 डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह सेवा संस्थान के उपलक्ष में आज एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र से जुड़े काफी संख्या में भाई-बहन माताऐ इस कलश यात्रा में शामिल होकर लाभ उठाया ।इस कलश यात्रा का विशेष संदेश श्रीमद् भागवत कथा के प्रति लोगों को जागरूक करना। श्रीमद् भागवत कथा के महात्म को लोगों को बताना ।यह कथा मानव जाति के जीवन में सुख शांति प्रेम भाईचारा एवं विश्व बंधुत्व की भावना को जागरूक करने ,जीवन से दुख अशांति भय भ्रष्टाचार अधर्म का विनाश कर सत्य धर्म की स्थापना के लिए परमात्मा भगवान गॉड ईश्वर द्वारा उच्चारित सत्य ज्ञान से लोगों को लाभान्वित कराना है। इस कार्यक्रम में सफल आयोजन में ब्रह्माकुमारी स्थानीय प्रभारी रागिनी बहन के साथ-साथ कदमा प्रभारी ब्रह्माकुमारी संजू बहन, सोनू बहन चक्रधरपुर, रेनू बहन परसुडीह ,अंजना बहन बिष्टुपुर एवं बागबेड़ा गीता पाठशाला इंचार्ज कृष्णा बहन ज्योति बहन निरंजन भाई विजय भाई अजय भाई सनी दादा भाई शंभू भाई संतोष भाई बिलासपुर से सुभाष भाई, संदीप भाई, सरबजीत भाई पंजाब,हरी भाई , रंजित भाई रांची संतोष भाई आदित्यपुर सब का विशेष सहयोग सराहनीय रहा ।इस भागवत कथा का आनंद लेने के लिए बागबेड़ा,हरहरगुटुटु ,बडौदा घाट जुगसलाई , परसुडीह के सभी भक्तजनों को प्रभु प्रेमियों को श्रद्धालुओं को सादर निमंत्रण है ।आप सभी आकर इस भागवत कथा भागवत गंगा में स्नान कर महा पुण्य के भागी बने। ओम शांति धन्यवाद।