महनवमी पर ओडिशा के राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भालूबासा शीतला माता मंदिर में सपरिवार पूरे विधि-विधान से किया शक्तिस्वरूपा 121 कन्याओं का पूजन, कन्याओं के पांव पखार कर की देवी शक्ति की आराधना
रिपोर्टर, जमाशेदपुर.
शारदीय नवरात्रि के महानवमी के अवसर पर सोमवार को ओडिशा राज्य के नवमनोनीत राज्यपाल एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के भालूबासा स्थित शीतला माता मंदिर में सपरिवार कन्या पूजन किया. उन्होंने धर्मपत्नी रुक्मणि देवी एवं सुपुत्र ललित दास, पुत्रवधू पूर्णिमा ललित दास, दामाद व परिवार के अन्य सदस्यों के संग मंदिर प्रांगण में हवन करने के उपरांत मां दुर्गा की आरती कर शक्तिस्वरूपा कन्याओं का पूजन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं के पांव पखारे, श्रृंगार कर चुनरी ओढाई, घंटी बजाकर एवं आरती उतारकर पूरे विधि-विधान से पूजन किया और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान भैरव बाबा की भी पूजा की गई। वहीं, उन्होंने 121 छोटी कन्याओं को मंदिर प्रांगण में अपने हाथों से हलवा, पूरी-सब्जी, खीर, चटनी, मिठाई के रूप में भोजन परोसा. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कन्या पूजन के पश्चात कन्याओं को दक्षिणा भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महानवमी के पावन अवसर पर शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए झारखंड के समस्त परिवार के संग ओडिशावासियों एवं देशवासियों के सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना की.
इस अवसर पर ओडिशा राज्य के राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्राचीन पौराणिक कथा के अनुसार नवरात्रि के अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे परिवार के साथ शीतला माता मंदिर में कन्या पूजन कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि 1995 से पूर्व जब मैं विधायक नहीं था तब अपने बालकाल अवस्था में यहां सिर्फ एक शिवजी का मंदिर था. काफी संघर्ष कर और यहां के आम जनता का सहयोग लेकर भव्य शीतला माता मंदिर और शीतला भवन का निर्माण कार्य शीतला मंदिर समिति के लॉटरी के द्वारा की गई. उन्होंने कहा कि उनकी आस्था शीतला माता के प्रति बहुत गहरी है, प्रारंभ से ही वे मां शीतला के भक्त रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा का मतलब ही नारी शक्ति का आराधना है। शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें.
रघुवर दास ने कहा कि माँ शीतला के आशीर्वाद से मुझे जो नई जिम्मेदारी मिली है उसे मैं पूरी ईमानदारी के साथ संवैधानिक व्यवस्थाओं का पालन कर ओडिशा की जनता की सेवा करूंगा. इसके साथ ही, उन्होंने दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुराई पर अच्छाई के जीत के प्रतीक पर्व दशहरा पर हम अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त करें एवं स्वयं अच्छा बने और दूसरों के लिए अच्छा करें.
इस अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, कमलेश सिंह, पवन अग्रवाल, कुलवंत सिंह बंटी, राकेश सिंह, बबुआ सिंह, मंजीत सिंह, प्रेम झा, कौस्तव रॉय, सुरेश शर्मा, अजय सिंह, कमलेश साहू, उमेश साव, मिथिलेश साव, मृत्युंजय यादव, सजल गोपाल, मधुमाला, संजना साहू, अंजली सिंह, पूनम, प्रभा देवी, सुनीता समेत अन्य मौजूद रहे.
शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में दर्शन के लिए पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री
ओडिशा के नवमनोनीत राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को महानवमी के दिन शहर के विभिन्न क्षेत्र के दुर्गापूजा पंडाल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल पूजा कमेटी, टेल्को, उत्कल पूजा कमेटी, बर्मामाइंस, देवस्थान मंदिर, बर्मामाइंस, ट्यूब बारीडीह पूजा कमेटी, बारीडीह, हरिजन स्कूल मैदान, भालूबासा, सबुज कल्याण संघ, टेल्को, बंगो क्रिस्टी पूजा कमेटी, टेल्को समेत साकची व अन्य क्षेत्र के पूजा पंडालों में शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माँ दुर्गा की पूजा-आराधना कर सभी के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की.