जमशेदपुर, एक तरफ भारत देश के पहले राष्ट्रपति एवं भारत देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित डाॅक्टर राजेन्द्र प्रसाद के 140 बीं जयंती एवं भारत देश के सबसे युवा क्रांतिकारी वीर शहीद खुदीराम बोस के 135 बीं जयंती पर, अस्पताल में इलाजरत जरुरतमंदों के लिए, टीम पीएसएफ के कमल कुमार घोष, अजित कुमार भगत एवं बी. शेशा गिरी ने एसडीपी रक्तदान के जरिए अर्पण किया श्रद्धासुमन और इस तीनों एसडीपी रक्तदान के जरिए टीम पीएसएफ का एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में आज 1170 बां एसडीपी रक्तदान भी पुरा हो गया।
उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर रीता सिंह, तकनीशियन आदित्य कुमार, स्वपन राणा, टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, किशोर साहू, उत्तम कुमार गोराई, रवि शंकर, शुभेंदु मुखर्जी, दीप सेन।
रक्तदान के पश्चात तीनों रक्तवीर योद्धाओं को टीम पीएसएफ एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर की और से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस खबर को पढ़ें टाटा मोटर्स यूनियन कार्यालय में कमेटी मीटिंग के बैठक का किया गया आयोजन
इस खबर को पढ़ें संथाल के 300 गांवों के ग्राम प्रधान ने ठाना जल, जंगल और जमीन है बचाना
इस खबर को पढ़ें आदिवासी युवती की निर्मम हत्या मामले में पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा