प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड आगमन पर प्रदेश के नेताओं की बढी चहलकदमी, एक ओर प्रधानमंत्री का आगमन दूसरी ओर झारखंड स्थापना दिवस, हेमंत सोरेन देंगे प्रधानमंत्री को करी टक्कर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की रात को ही रांची पहुंच जाएंगे उनके आगमन को लेकर सभी भी विपक्षी नेताओं ने चुप्पी साध ली है उनके आगमन के पहले ही सभी नेताओं की बोलती बंद है सभी नेता हवा का रुख भापने पर लगे हैं, उनके आगमन पर राज्य में किस तरह का परिवर्तन होगा इस पर लोग अपना प्यास लग रहे हैं मोदी जी के आगमन के पहले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी की भी परेशानियां बढ़ गई है उनकी ओर से झारखंड स्थापना दिवस पर 10000 युवाओं को शिक्षक नियुक्ति पत्र बांटने की घोषणा की गई है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 15 नवंबर को उलीहातू में होगा इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है प्रधानमंत्री कुछ ही घंटे में झारखंड में प्रवेश कर जाएंगे अब तो आने वाले समय ही पता चल पाएगा कि राजनीति किस करवट मोड़ लेती है।